समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड स्थित पंचायत समिति सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के मुखिया गण सर्वेयर आदि को आवास योजना में नए नाम जोड़ने से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। मुखिया गण को यह भी निर्देश दिया गया कि पंचायत में लगाए गए सोलर स्ट्रीट लाइट जहां नहीं जल रहा हो उसकी अभिलंब सूची भेजते हुए उसको ठीक करवाने की दिशा में कार्रवाई की जाए। जिन जिन पंचायत के वार्डों में जहां नल जल बंद पड़ा है उसकी भी सूची भेजने के लिए कहा गया। बैठक में आवास सहायक के अलावा मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी महेश कुमार भगत प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष चौरसिया रोजगार सेवक पंचायत सचिव आदि मौजूद थे।