समस्तीपुर:
कल्याणपुर प्रखंड के उत्तरी मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 118 वा एपिसोड सुना गया जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने की संचालन किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह उत्तरी मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा किया श्री शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री की बात सुनने से आज बहुत कुछ जानने का मौका मिला बाबा भीमराव अंबेडकर प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुष का ऑडियो सुनने का मौका मिला रेडियो मासिक कार्यक्रम से महापुरुषों के विचार उनका विश्व के प्रति सोच,विचार भारत की संविधान की खूबसूरती जानने का मौका मिलता है साथी हि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जो भारत के प्रति विश्व के, सनातन धर्म, गरीबो, युबाओ महिलाओ के प्रति जो उच्चतम सोच है उसी का प्रतिफल है कि आज भारत विश्व के नक्शे पर भारत विकसिस राष्ट्र दिख रहा हैं | और विश्व के सभी देश सोचने पर मजबूर है कि 142 करोड़ आबादी वाला भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इतना तेजी से कैसे आगे बढ़ रहा है |मौके पर बलराम शर्मा प्रभाकर शर्मा विनय शर्मा मोहन मंडल बिंदी राय आदि |