फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन

58

समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड स्थित बिरसिंहपुर नरसिंह राइस मिल सभागार में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले जिला महामंत्री सह प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने जन वितरण विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि होली रमजान सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने-अपने क्षेत्र में मनाने की अपील की गई। हर्बल रंग अभी का उपयोग अधिक से अधिक करें जिस किसी को कोई आपत्ति नहीं हो। बैठक में संघ जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह उपाध्यक्ष चंद्र देव प्रसाद सिंह के अलावे जन वितरण विक्रेता 20 प्रखंड के मौजूद थे। प्रमुख विक्रेताओं सज्जन ठाकुर विजय ठाकुर सुरेश महतो, राजेश्वर राय वारिसनगर के रामनरेश राय ललित पासवान उजियारपुर के राम अवतार राय अरविंद कुमार, समस्तीपुर के लक्ष्मी पासवान जितेंद्र पासवान चंदन कुमार सुमित कुमार सहित दर्जनों विक्रेता मौजूद थे आदि मौजूद थे। उपस्थित विक्रेताओं ने समापन के समय एक दूसरे को लाल गुलाब लगाकर होली गीत गाए। धन्यवाद ज्ञापन अजीत गुप्ता ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here