समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत के भुट्टा चौक गोपालपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पर मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वासुदेवपुर मनिहारी गोपालपुर हसनपुर परतापुर के अखाड़ा समितियां गणमान्य व्यक्ति जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
सभी अकगड़ा समितियां में आपसी समन्वय एवं सामंजस्य से कई सारे मुद्दों पर सहमति व्यक्त की गई व शांतिपूर्वक मनाने एवं विधिवत लाइसेंस लेने व अपने वालंटियर को सक्रिय रखने के लिए निर्देशित किया गया। सभी का जुलूस का टाइमिंग पर सहमति हुई।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी शशि रंजन कुमार थाना अध्यक्ष नीतिश चंद्र घारिया अपर थाना अध्यक्ष कल्याणपुर, मुखिया बासुदेवपुर मुखिया चंदन कुमार, मुखिया खजूरी ,पूर्व मुखिया बासुदेवपुर, सरपंच सुधीर कुमार सहनी इत्यादि लोक उपस्थित थे।