चंद्रकांता न्यूज़ समस्तीपुर
भाकपा समस्तीपुर के द्वारा जिला कृषि कार्यालय पर 07 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया गया l धरना का नेतृत्व भाकपा के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना कर रहे थे l आंदोलनकारियों ने अपने मांगों में डीएपी एवं पोटाश के किल्लत दूर करने, जिले को प्राप्त खाद का वितरण पारदर्शी तरीके से कराए जाने एवं वितरित खाद की सूची प्रखंड कार्यालय पर प्रकाशित करने, कृषि योग्य भूमि से जलजमाव शीघ्र दूर करने, पैक्सो द्वारा धान की खरीद शीघ्र चालू करने, फसल सहायता एवं कृषि इनपुट की राशि का भुगतान जल्द कर इसे पारदर्शी बनाए जाने, अनुदानित बोरिंग कराने वाले कृषकों को अनुदान की राशि का भुगतान जल्द करने तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चालू करने की मांग कर रहे थे l धरना में भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो, राज्य परिषद सदस्य गजेंद्र प्रसाद चौधरी, किसान सभा के प्रेम नाथ मिश्रा, खेत मजदूर के अनिल प्रसाद, अंचल मंत्री रामअवतार ठाकुर, बृजेश कुमार देव, सुधीर कुमार देव , वीरेंद्र पासवान, रंजीत साह, रामा कांत राय, ललिता देवी, रामचंद्र राय, रामनरेश राय, शंकर साह ने संबोधित किया , अध्यक्षता उपेंद्र प्रसाद ने किया l 05 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिला कृषि पदाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपा एवं जिला कृषि पदाधिकारी के आश्वासन के पश्चात धरना समाप्त किया गया l