समस्तीपुर : भाकपा माले के व्योवृद्ध नेता का.मो.मोतिउर्रह्मान का कल अहले सुबह इंतकाल हो गया वो अपने आबाई घर अकबरपुर
पितोनझिया नगर निगम वार्ड संख्या 14 पर लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे,लगभग 89-90 साल की उम्र में उन्होंने आज अंतिम सांस ली,इनके असमयिक निधन से इलाके में शोक की लहर सी आ गई है,इनके मौत की अचानक ख़बर मस्जिदों के लाउडस्पीकर से प्रसारित होते ही इनके घरों पर लोगों का तांता सा लग गया है लोग नम आंखों से इनके प्रति श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं,इनके जनाज़े की नमाज़ कल 14 जून 2025 ई. को ही मुक़ामी मस्जिद के सहन में बाद नमाज़ असर शाम 5 बजे अदा की गई,इनके जनाज़े की नमाज़ मशहूर आलिमे दीन अल्लामा अल्हाज कारी मो.मतिउर्रह्मान अशरफी मिस्बाही ने पढ़ाया,इनके जनाज़े में सैंकड़ों लोगों ने शिरकत कर मरने वाले के लिए दुआए मग़फ़ेरत की.
इसके पूर्व भाकपा माले के दर्जनों नेताओं एवम कार्यकर्ताओं ने इन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी और इनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा डाल कर फूल माला डाल कर एवम 2 मिनट का मौन रख कर पार्टी क़तार की तरफ़ से इन्हें अंतिम विदाई दी और कामरेड के सम्मान में लाल सलाम के नारे लगाए.
इनको श्रद्धांजलि देने वालों में इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष एवम समस्तीपुर के संयोजक माले ज़िला कमिटी सदस्य डॉ. खुरशीद ख़ैर,खेग्रामस के राज्य उपाध्यक्ष ज़िला सचिव एवम भाकपा माले के स्टैंडिंग कमिटी सदस्य का.जीबछ पासवान,वारिसनगर विधानसभा से महा-गठबंधन की ओर से भाकपा माले पूर्व प्रत्याशी एवम माले स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य का.फूल बाबू सिंह,भाकपा माले वारिसनगर अंचल सचिव सह माले ज़िला कमिटी के सदस्य का.रामचंद्र पासवान,माले लीडर सह मशहूर भोजपुरी गायक प्रो.सुशील “सावन”,मो.नईम अंसारी,सगीर “बद्र”,हैदर अली उर्फ सनव्वर,मो.सलीम,मो.जसीमा आदी के नाम प्रमुख हैं.