चंद्रकांता न्यूज़ समस्तीपुर
समस्तीपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भूमि उपलब्धता एवं ट्राई साइकिल हेतु समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित VC कक्ष में VC के माध्यम से आहूत की गई।
बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, डीएम एसएफसी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, अंचल अधिकारी सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी नीलाम पत्र प्रशाखा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, एवं VC के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा देसी के माध्यम से भूमि उपलब्धता की समीक्षा की गई:
- वन विभाग हेतु वन प्रमंडल कार्यालय, आवास, पौधशाला एवं अन्य कार्य के लिए 102 डिसमिल जमीन की जरूरत है। जिलाधिकारी द्वारा जमीन चिन्हित कर इसका प्रस्ताव 1 सप्ताह के अंदर भेजने का निर्देश अंचल अधिकारी सदर को दिया गया।
- खेल विभाग हेतु
खेल भवन सह व्यामशाला भवन निर्माण हेतु अंचल अधिकारी समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि तिरहुत एकेडमी स्कूल प्रांगण में भूमि चिन्हित कर एनओसी मिल चुका है किसी भी प्रकार की इश्यू नहीं है।
रोसरा खेल मैदान स्टेडियम हेतु अंचलाधिकारी रोसरा द्वारा बताया गया कि प्रस्ताव प्राप्त है। जल्द ही जिला को भेज दिया जाएगा।
शिवाजी नगर खेल मैदान स्टेडियम निर्माण हेतु अंचल अधिकारी शिवाजी नगर द्वारा बतलाया गया कि 1 सप्ताह में जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी।
हसनपुर खेल मैदान स्टेडियम के बारे में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी हसनपुर द्वारा बताया गया कि 3 एकड़ जमीन एक ही जगह उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, ढाई एकड़ तक जमीन मिल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जितना जमीन मिल रहा है उतना ही का प्रस्ताव राजस्व प्रशाखा को भेज दें।
विद्यापति नगर खेल मैदान स्टेडियम हेतु अंचल अधिकारी विद्यापति नगर द्वारा बताया गया कि एक हाई स्कूल में जमीन देखा गया है उसके एनओसी के लिए प्रपोजल जल्दी भेज दी जाएगी।
वारिसनगर खेल मैदान स्टेडियम हेतु वारिसनगर के अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रखंड के बगल में ही जमीन चिन्हित हो गया है। प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया जाएगा।
खनन विभाग:
जिला खनन कार्यालय निर्माण हेतु 190*160 वर्ग मीटर के जमीन हेतु अंचल अधिकारी सदर द्वारा बतलाया गया कि 1 सप्ताह के अंदर राजस्व शाखा को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।
कृषि भवन
ई किसान भवन निर्माण हेतु अंचल अधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि एसआईपी हो गया है भू अर्जन का कार्य हो रहा है।
पशुपालन विभाग का नए पशु चिकित्सालय भवन बनाने हेतु :
हलई हाट मोरवा अंचलाधिकारी मोरवा द्वारा बताया गया कि अभी जमीन चिन्हित नहीं किया गया है।
जल्दी चिन्हित कर भेज देने का निर्देश दिया गया।
विधान अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि सखवा में 27 डिसमिल जमीन एक जगह उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। 21 डिसमिल तक जमीन चिन्हित हुआ है। जिसका प्रस्ताव राजस्व शाखा को भेज दिया जाएगा।
मोहिउद्दीन नगर के अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि राजपुर पथरिया में नए पशु चिकित्सालय निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार हो गया है जल्दी ही राजस्व शाखा को भेज दिया जाएगा।
रोसरा के अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि महुली में नए पशु चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु 1 सप्ताह में प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।
समस्तीपुर के अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि मोरदिवा में नए पशु चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु मठ की जमीन चिन्हित हुआ है। मापी करा कर प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।
पथ निर्माण विभाग हेतु कार्यालय एवं आवासीय भवन निर्माण हेतु अंचल अधिकारी रोसरा द्वारा बताया गया कि प्रस्ताव पारित है। भू अर्जन के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।
अल्पसंख्यक कल्याण आवासीय विद्यालय हेतु अंचल अधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि शहर के अगल-बगल 5 एकड़ जमीन उपलब्ध नहीं है।
ग्रामीण विकास विभाग
विद्यापति नगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन एवं आवासीय भवन हेतु अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि भू अर्जन हेतु SIO हो चुका है।
शिवाजी नगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन हेतु अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि भू अर्जन के तहत मुआवजा भुगतान हेतु रैयतों को सूचना निर्गत किया गया है। रैयत नहीं आए है।
विधि विभाग :
परिवार न्यायालय भवन, प्रधान न्यायाधीश के आवास हेतु, उत्पाद न्यायालय भवन हेतु, पॉस्को न्यायालय भवन हेतु, अभियोजन कार्यालय भवन हेतु, बाल न्याय परिषद भवन हेत अंचल अधिकारी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि भू अर्जन प्रस्ताव तैयार कर जल्दी भेज दें।
अनुमंडल न्यायालय एवं आवास भवन रोसरा, दलसिंहसराय एवं पटोरी हेतु अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भू अर्जन का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
जिला पंचायती राज विभाग:
पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में कुल 346 पंचायत हैं, जिसमें से 77 पंचायत सरकार भवन निर्माण हो चुके हैं। 20 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन हैं। अतः 163 नए पंचायत भवनों के निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जिला राजस्व प्रभारी पदाधिकारी एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी 163 पंचायत सरकार भवनों की सूची व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा कर दें एवं उसमें सभी अंचल अधिकारी 75% पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु जगह चयन कर एक पंचायत सरकार भवन के लिए 50 डिसमिल जमीन चाहिए जिला को भेज दे।
ट्राई साइकिल हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि यह बहुत ही संवेदनशील विषय है। अपने-अपने प्रखंड स्थित किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नहीं रखनी है। अनुशंसा करके स्वयं जांच करें या सुपरवाइजर के द्वारा जांच किया गया हो तो उसका वीडियो बनवा लें तथा विकलांगता का प्रतिशत निर्धारण कर जिला को उसकी सूची 2 दिनों के अंदर प्रेषित करें। ब्लॉक लेवल पर किसी भी प्रकार का पेंडेंसी नहीं रखने का निर्देश दिया गया।