समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज गुमटी पर क्रासिंग संख्या – 53A के बदले आर.ओ.बी के निर्माण हेतु राज्यांश राशि बानबे करोड़ , नौ लाख तथा उनतालीस हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान होने पर आज रविवार को शहर के धर्मपुर में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का अभिनंदन पाग, चादर, माला तथा बुके से की गई तथा लोगो के बीच मिठाई वितरित की गई l समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी रवि आनंद, संचालन जिला राजद महासचिव राकेश यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने की l जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को बधाई देते हुए कहा कि आर.ओ.बी हेतु प्रशासनिक स्वीकृति मिलना स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के अथक प्रयास, समर्पित भाव व लगातार संघर्ष का प्रतिफल है l मौके पर समाजसेवी रिजुऊल इस्लाम रिज्जु, जिला राजद महासचिव राकेश यादव, रवि आनंद, मन्नू पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, अजीत कुमार सिंह, सुरेश राय, अशोक साह, डाo सफदर, बच्चा बाबू, मोo फैजी, मोo अजहर मिकरानी, ज्योतिष महतो, जयलाल राय, रंजीत कुमार रंभू, अंकित वर्धन आदि मौजूद थे