समस्तीपुर: मथुरापुर थाना क्षेत्र के विकास नगर मोहल्ला के पीछे चौड़ से एक व्यक्ति की लाश मिली है, जिसका पहचान मथुरापुर वार्ड 13 निवासी स्वर्गीय शिवचंद्र महतो के 40 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश महतो के रूप में की गई है, इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीन रोज पहले से घर से लापता था, लाश काफी फूला हुआ रहने के कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है की हत्या है या आत्महत्या, वही घटनास्थल पर मथुरापुर पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।