अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर शहर के मगरदहीघाट पर स्थित बाबा गणिनाथ विवाह-भवन के सभागार में मध्यदेशीय वैश्य कानू संघ के तत्वावधान मे कार्यकारिणी का बैठक अध्यक्ष तेज नारायण साह जी के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
आज कि बैठक मे बाबा गणिनाथ गोविंद जी का पूजन एंव जयन्ती समारोह 31 अगस्त 24 (शनिवार) को एंव कानू समाज के छात्र-छात्राओं हेतु भाषण, संगीत एंव चित्रकला प्रतियोगिता दिनांक 30 अगस्त 24 (शुक्रवार) को आयोजित करने का निर्णय लिए गए। सफल प्रतियोगियों को समारोह के दिन पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।
मौके पर समारोह की तैयारी को लेकर सभी अघिकारियों का विभाग बांटकर कार्य भार सौंपा गया ।
बैठक में सर्व श्री विनोद कुमार गुप्ता,सत्येंद्र प्रसाद, प्रेम कुमार गुप्ता, प्रो. बसंत कुमार, राम ईश्वर साह, अशोक साह, डॉ.अरुण कुमार गुप्ता, प्रो. जितेंद्र कुमार,चंदन कुमार, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, देवेन्द्र साह,वरुण साह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।