मातृनाम अष्टयाम यज्ञ के बाद गुरुदेव जी के चरण पादुका पूजन किया गया, जिससेे आसपास का इलाका मातृनाम के भक्ति रस में डूबा रहा।

290

संजय भारती

समस्तीपुर। हसनपुर प्रखंड के हसनपुर बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर युवक संध पुस्तकालय मल्हीपुर रोड परिसर में शनिवार से लेकर रविवार तक मातृ उद्बोधन आश्रम यारपुर पटना के ब्रह्मलीन गुरूदेव बाबा बलराम जी महाराज के शिष्य व हसनपुर मातृनाम प्रार्थना समिति परिवार के सदस्यों के द्वारा दो दिवसीय मातृनाम अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिससे आसपास के इलाका मातृनाम के भक्ति रस में डूबा रहा। मातृनाम के श्रद्धालु अष्टयाम महायज्ञ मंडप में पहुँच कर “जय माँ काली जय माँ दुर्गे, जय काली जय दुर्गे माँ ” के मंत्रोच्चारण करते हुए यज्ञ मंडप का परिक्रमा करते हुए मातृनाम के भक्ति में मशगूल रहे। तत्पश्चात रविवार को अष्टयाम महायज्ञ समाप्ति के बाद बेगूसराय के मालीपुर दुर्गा मंदिर परिसर से मातृभक्त ने गुरूदेव बलराम जी महाराज के चरण पादुका रथ की अगुवानी कर हसनपुर के पुरानी दुर्गा मंदिर के अष्टयाम महायज्ञ परिसर में लाया, जहाँ से गुरुदेव जी के चरण पादुका का भव्य शोभायात्रा अग्रसेन भवन हसनपुर तक निकाला गया। तदुपरांत मातृभक्तों के द्वारा अग्रसेन भवन परिसर में गुरुदेव जी के चरण पादुका पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आरम्भ किया गया। तत्पश्चात गुरुपुत्र सत्येन्द्र जी महाराज के श्री मुख से प्रवचन का आयोजन किया गया, प्रवचन में कहा गया कि गुरु के हृदय में ब्रह्मा विष्णु महेश और मस्तिष्क में पार ब्रह्म परमेश्वर का निवास होता है..। वहीं प्रवचन बाद श्रद्धालुओं के बीच भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर शक्तिपीठ शान्ति आश्रम (रामपुर) हसनपुर के आचार्य गुरूदेव सह वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जी.डी.विमल, पूर्व विधायक राजकुमार राय, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव, बुल्लु दास, संजय गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रामकुमार यादव, आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय के निदेशक रामदयाल सिंह, पेक्स अध्यक्ष रामचंद्र यादव, पूर्व जिला पार्षद चन्द्रशेखर साहु, पत्रकार सुनील कुमार, संजय भारती, विजय कुमार पूर्व मुखिया दिना साह, सोहन गुप्ता, शिक्षक नर्मदेश्वर झा उर्फ सज्जन झा, रामाश्रय यादव, पूर्व सरपंच रंजन महतो, रामसागर दास, मिन्टू यादव, शम्भु शरण यादव, नंदन यादव, अरविंद यादव राजीव रंजन आदि सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष मातृभक्ती के रस में डूबे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here