समस्तीपुर : जितवारपुर के मारपीट की घटना में जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक का है। मृतक युवक की पहचान जितवारपुर निजामत वार्ड संख्या 16 निवासी शिवजी महतों के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है । बताया जाता है कि वह चाय की दुकान चलाता था । मिली जानकारी के अनुसार बीते एक जून को युवक की बुरी तरह से पिटाई की गई थी, फिर उसे जहर दे दिया गया था। जिससे वह बेहोश हो गया था, बदमाशों ने युवक को मृत समझकर बेहोशी की हालत में उसे गांव के ही एक निजी स्कूल के पीछे गाछी में फेंक दिया। परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उसे आनन फानन में शहर के एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक को पटना रेफर कर दिया गया। इस दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इसके बाद देर रात परिजन शव लेकर समस्तीपुर पहुंचे। जिसके बाद रविवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने समस्तीपुर – रोसड़ा मुख्य पथ को चांदनी चौक के पास जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा। लोगों ने सड़क जाम के दौरान आगजनी भी की। बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि परिवार के लोगों ने युवक को जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है, मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने तीन लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है। दोषियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी ।