समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के खरसंड पश्चिमी पंचायत अंतर्गत गोबरसीठा गांव में विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित तीन जख्मी हुए। जख्मी का इलाज समुदाय का अस्पताल कल्याणपुर में कराई गई। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बीके ठाकुर ने बताया कि इलाज के दौरान जख्मी की पहचान गांव के किशोरी ठाकुर पुत्र मिथलेश ठाकुर पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है। कल्याणपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।