समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के तीरा पंचायत अंतर्गत मलकौली वार्ड एक में शनिवार को हुई आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोग झुंड बांध कर घर में घुसकर खाना खाने के क्रम में दूसरे पक्ष के 55 वर्षीय किसान लक्ष्मेश्वर राय के पुत्र लालदेव राय को पीट-पीट कर लाठी डंडे से गंभीर जख्मी कर दिया। स्थिति गंभीर देखते हुए परिजनों ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज दरभंगा इलाज के लिए ले जा रहे थे, इसी क्रम में उसकी रास्ते में मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत्य घोषित किया। बेता थाना की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराई गई। थाने में छोटा भाई बीरबल राय के द्वारा दिए गए फर्द बयान के आलोक में गांव के ही आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र घारिया ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। आरोपियों का नाम प्रकाशित करने पर पुलिस को गिरफ्तारी में दिक्कत होगी। जल्द ही आरोपियों को कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। घटना का कारण एक सप्ताह पूर्व बच्चों के विवाद एक सप्ताह पूर्व हुई थी उसी को लेकर बगल गीरों ने घटनाको अंजाम दिया । मृतक केशव को पुत्र प्रिंस कुमार ने मुखाग्नि दी। इस घटना को लेकर पत्नी आशा देवी का रोते-रोते बुरा हाल। गांव में सन्नाटा पसरा देखा गया।