समस्तीपुर : चकमहेसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के माली नगर गांव में छापेमारी कर मां बेटी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि विगत 10 फरवरी 25 को दोनों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। दोनों मारपीट कांड के आरोपी थी। मां राजेश राम की पत्नी रिंकू देवी नाबालिक 14 साल की पुत्री ज्योति कुमारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आगे थाना अध्यक्ष ने बताया कि लड़की के नाबालिक होने को लेकर उसे जूविनाइल में भेजा जाएगा।