मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बरौनी में पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया।

483

अमरदीप नारायण प्रसाद।

बिहार जहाँ उद्योगों की कोई कमी नही थी 1990 से पहले जिस वजह से बिहार के लोग कम पूँजी और कमाई में भी अपने घर में ख़ुश रहते थे क्यूँकि सबके पास काम होता था कुछ ना कुछ।फिर धीरे धीरे सारे उद्योग ,फ़ैक्टरी ,बंद हो गए जिसके बाद बिहार के लोगों का पलायन शुरू हुआ और बिहारी शब्द जो एक गर्व की बात होती थी वो एक गाली बन गयी।पीछे 22 सालो में बिहार ने बहुत कुछ सहा है मगर अब उमीद जगी है बिहार के बदलने की क्यूँकि आज बिहार में एक उद्योग का उद्घाटन हुआ है।बिहार में बहुत सालो बाद कुछ ऐसा हुआ है जो बिहार के लोगों के साथ साथ बिहार की ज़रूरत थी और वो है पेप्सी का प्लांट लगना जिसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा हुआ।
आज वरुण बेवरेजेज लिमिटेड द्वारा निर्मित पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन हुआ बरौनी,बेगूसराय में ,ये सिर्फ़ एक उद्घाटन ही नही हुआ बल्कि एक उमीद जगी है बिहार के होने वाले बदलाव में जिसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में लेना चाहिए क्यूँकि एक का शुरू होना बहुतो को बढ़ावा देने जैसा होता है।निश्चित रूप में इसे शाहनवाज हुसैन जी की जीत और मेहनत का फल बोलेंगे की शुरुआत हुई बिहार में उद्योग की।शाहनवाज हुसैन जी ने बिहार को वो दिया जो कोई उद्योग मंत्री ना दे सका।उम्मीद है अब एक नए बिहार की तस्वीर दिखेगी बिहार में और लोगों का पलायन रुकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here