[ आरके राय संपादक चंद्रकांता न्यूज़ समस्तीपुर:
कथक नृत्य और लोक संगीत की धुन से गुंजायमान हुआ बाबा थानेश्वर परिसर: युवा कलाश्रम के कलाकारों ने श्रद्धालुओं का मन मोहा
समस्तीपुर:
शहर के मथुरापुर स्थित गजराज पैलेस में सुबह के 11:00 से लेकर 2:00 बजे तक जहां चित्रकला एवं रंगोली कार्यक्रम चलता रहा। जहां सैकड़ो की संख्या में कलाकारों ने अपनी अपनी उपस्थिति देकर अपना परचम लहराया वहीं दूसरी ओर युवा कलाश्रम के कलाकारों द्वारा संध्या 4:30 बजे बाबा थानेश्वर मंदिर परिसर में महादेव की भव्य पूजा अर्चना की गई । इसके पश्चात युवा कलाश्रम के लगभग आधे दर्जन कलाकारों ने ताल कचहरी और लगभग चार दर्जन कलाकारों ने मिलकर बाबा थानेश्वर मंदिर परिसर में कथक नृत्य की अपनी अनूठी प्रस्तुति से आए हुए श्रद्धालुओं की भीड़ का मन मोह लिया।
इसके पश्चात लोक संगीत के क्षेत्र में मैथिल कोकिल विद्यापति और भिखारी ठाकुर की रचनाओं को अपने मधुर सुरों से भोजपुरी लोक गायिका वैष्णवी एकता ने जब साधना शुरू किया तो हर हर महादेव की गूंज से संपूर्ण थानेश्वर धाम परिसर गुंजायमान हो उठा।
इसके साथ ही युवा कलाश्रम के संरक्षक सह पशु प्रेमी श्री महेंद्र प्रधान ने हो रहे इस चार दिवसीय बाबा थानेश्वर नृत्य महोत्सव की अगली कड़ी के बारे में बताया कि कल 19 अक्टूबर 2024 (शनिवार) समय 10:30 मथुरापुर स्थित गजराज पैलेस में बाबा थानेश्वर की पुष्पांजलि “नृत्य की यात्रा” होना तय हुआ है। जहां समस्तीपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कलाकार एवं अन्य प्रदेशों से आए हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सिद्धहस्त कलाकार अपनी अपनी महती प्रस्तुति देकर समस्तीपुर के दिल में एक अनूठी छाप छोड़ेंगे।
इसके साथ ही श्री प्रधान ने यह भी कहा कि 20 अक्टूबर 2024 (रविवार) भव्य नृत्य महोत्सव की प्रस्तुति बाबा थानेश्वरनाथ की पुष्पांजलि डॉक्टर विपिन मिश्रा के शंखनाद के साथ शुरुआत की जाएगी।
इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार —
श्री सुबीर ठाकुर (तबला)
संदीप निगोई (सितार),
प्रदीप बनर्जी (गायन),
सौरभ राय (कथक),
रूपेश गुप्ता एवं समूह (कथक),
राघवेंद्र सिंह (कथक)
एवं लोक आस्था और भोजपुरी गायकी को अपनी कोकिल स्वरों से एक व्यापक पहचान दिलाने वाली मूर्धन्य भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी संध्या के 4:30 से शहर के पटेल मैदान में संपूर्ण समस्तीपुर को झूमाने आ रही हैं।