मोदी सरकार का 11 साल कृषि क्षेत्र में ‘बंपर’ आया उछाल, बजट 5 गुना तो MSP हुई दोगुनी : प्रभात कुमार ठाकुर

183

समस्तीपुर:
भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर ने मोदी सरकार के 11 साल – बेमिसाल पूरे होने पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है, प्रेस विज्ञप्ति में प्रभात कुमार ठाकुर ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 सालों में देश के कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.किसानों की आमदनी बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि बजट को पांच गुना तक बढ़ा दिया है.सरकार की नीतिगत बदलाव खेती को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों को सशक्त करने की दिशा में अहम साबित हुए हैं.।
किसान मोर्चा प्रेदेश कोषाध्यक्ष ने यह भी कहा है कि मोदी सरकार के केंद्र में किसानों का वित्तीय सशक्तिकरण रहा है। पीएम-किसान योजना के तहत, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ आय सहायता सुनिश्चित करते हुए 11 करोड़ से अधिक किसानों को सीधे 3.7 लाख करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए।
7.71 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं, जिससे 10 लाख करोड़ रुपए का ऋण किसानों में वितरित किया गया है.किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here