राजकुमार राय चंद्रकांता न्यूज़ समस्तीपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भाजपा नीत मोदी सरकार के नौ साल पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी एवं घोटाले से बेहाल विषय पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने कहा कि भाजपा के नेता अपनी सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए “नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है” जो इसके नेताओं के बेशर्मी का परिचायक है I वास्तव में देश आज महंगा एवं बेरोजगारी से परेशान है गरीबों को खाने के लिए लाले पड़े हुए खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर गरीबों का जीना दोभर कर दिया है । सब्जियों का दाम आसमान छू रहा है I टमाटर ₹100 प्रति किलो के पार जा चुका है । रसोई गैस की कीमत ₹1200 प्रति सिलेंडर के पार जा चुकी है । उज्जवला योजना एक मजाक बनकर रह गया है । अन्य पेट्रोलियम पदार्थों के दाम भी आसमान छू रहे हैं । लोगों को सूखी रोटी भी नसीब नहीं हो रही है I देश में बेरोजगारी की दर सभी पुराने रिकार्डों को पार कर रही है I सरकार को बताना चाहिए कि प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा क्या हुआ ? भाजपा सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर सत्ता में आई थी परंतु 1 वर्ष से अधिक समय तक संघर्ष करने के बाद भी आज तक किसानों का वाजिब अधिकार उन्हें नहीं मिल पाया है I भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है I बड़े पूंजीपतियों के कर्जे माफ़ किए जा रहे हैं और छोटे उद्योग धंधों से कर्ज की वसूली के लिए उन्हें नीलाम किया जा रहा है I सरकार की गलत नीतियों के कारण छोटे और मझोले उद्योग बंद हो गये हैं I देश की दौलत चंद भाजपा के दोस्त उद्योगपतियों के हाथों में जमा हो रही है । देश में बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहे हैं परंतु सरकार की ओर से उसे रोकने एवं जांच कराने की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है I परंतु भाजपा नीत मोदी सरकार के मंत्री बेशर्मी की हदों को पारकर अपनी फर्जी उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं । प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर, कांग्रेस एस०सी०एस०टी० विभाग के जिला अध्यक्ष कामेश्वर पासवान अदि लोग शामिल थे।