अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर :-पुलिस मद्यनिषेध- समस्तीपुर जिला अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मद्यनिषेध अधिनियम के प्रभावोत्पादक क्रियान्वयन हेतु एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं मोहद्दीनगर थानाध्यक्ष द्वारा गुप्त सूचना पर छापामारी करने पर मोहद्दीनगर थाना पुलिस के द्वारा एक ट्रक में छिपाकर रखा MC DOWELLS NO – 1 Luxury Premium Whisky कम्पनी का 11287 बोतल में कुल 2526.21 लीटर विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक संदीप सिंह पिता जिले सिंहएवं खलासी अब्दुल खान पिता रमजानी दोनों सा ० बाबेना थाना पानीपत ( हरियाणा ) को गिरफ्तार किया गया है तथा एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं विभूतिपुर थानाध्यक्ष द्वारा गुप्त सूचना पर छापामारी करने पर विभूतिपुर थाना पुलिस के द्वारा 406 लीटर विदेशी शराब के साथ
- शम्भु कुमार पिता अतेश्वर महतो 2. सौरभ कुमार पिता योगेन्द्र महतो दोनों सा ० खदियाही थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है!