समस्तीपुर : बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज के प्रांगण में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.परीक्षा के क्रम में यूनिवर्सिटी के ऑब्जर्वर डॉ मोहम्मद कलीमुद्दीन अंसारी ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया.बता दे कि मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन लेने वाले लगभग 250 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज रामपुर दुधपुरा समस्तीपुर में बनाया गया है.क्षेत्रीय निदेशक डॉ मोहम्मद अरसद इकबाल ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी विषयों का विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा आयोजित की गई है.यह परीक्षा 29 अगस्त तक चलेगी.ऑब्जर्वर डॉ मोहम्मद कलीमुद्दीन अंसारी शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन कॉलेज के द्वारा किया जा रहा है.सभी क्लास रूम की निगरानी लगातार की जा रही है.इस मौके पर कॉलेज के सचिव अश्वनी कुमार,रुस्तम अली, उप केंद्राधीक्षक कुमार रंजीत सहित वीक्षक आदि मौजूद थे