युवक की हत्या कर गांव के बघार में फेंका शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

674

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिरोटा गांव में एक व्यक्ति की रात्रि में हत्या कर गांव के कुछ ही दूरी पर रास्ते में शव को फेंक दिया गया । स्थानीय ग्रामीण सुबह में देखा तो गांव वालों के साथ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पिरोटा गांव पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है । घरवालों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि शुक्रवार अहले सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए गांव के बघार जा रहे थे, तो देखा कि एक व्यक्ति की लाश फेंका हुआ है। ग्रामीणों के द्वारा लाश की पहचान निवास सिंह पिता गोरेलाल सिंह ग्राम पिरोटा निवासी के रूप में की। घटना की सूचना घरवालों के साथ पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है । हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है । पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here