समस्तीपुर: चकमहेसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में एक युवक नशा पान कर हंगामा कर रहा था। इसी को लेकर कुछ ग्रामीण लोगों ने थाना को सूचना दी। थाने से थाना अध्यक्ष द्वारा भेजे गए पुलिस पदाधिकारी ने उसे गिरफ्तार कर पहचान गांव के ही रजनीश महतो के 18 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की। थाना अध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी पीटीसी दिनेश कुमार दास ने सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर में गिरफ्तार युवक की मेडिकल जांच कराई। मध्य निषेध के तहत अग्रसर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में रविवार को भेजा।