राजकीय बुनियादी विद्यालय टारा सहित दो जगह चोरी ।

40

समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय बुनियादी विद्यालय टारा सहित हनुमान मंदिर बरहेता में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात विद्यालय के गेट का ताला काट कर घूसे, कार्यालय की अलमारी मध्यान भोजन के रखे सामान का बक्सा किताबों की बंडल आवश्यक कागजात लेकर चंपत हो गए। जानकारी प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी पंचायत राज की मुखिया राधा देवी ने दी। सूचना पर पहुंची पुलिस अवर निरीक्षक शंभू सिंह ने घटनास्थल पर जांच किया। वहीं दूसरी ओर बरहेता हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने ताला काटकर मंदिर में रखें माइक एमप्लीफायर दान बॉक्स में रखे पैसे आदि चुराकर फरार हो गए। घटना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी वत्स राहुल राजहंस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की। जानकारी थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा निधि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here