रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर में अध्यक्ष पद पर श्रवन कुमार पाठक ने पदभार संभाला ।

686

समस्तीपुर: कल्याणपुर उत्तर बिहार की जूट उद्योग का सबसे बड़ा प्रतिष्ठान जहां पटसन से बोड़े 30 टन प्रतिदिन तैयार किए जाते हैं मिल के अध्यक्ष पद पर कोलकाता मुख्यालय से श्रवन कुमार पाठक ने पदभार ग्रहण करते हुए मिल कर्मियों के साथ बैठक कर मील की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए पदाधिकारियों सहित कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। पदभार ग्रहण करने के समय मान्यता प्राप्त यूनियन के अध्यक्ष नौशाद आलम उर्फ दुलारे महामंत्री अमरनाथ सिंह मिलके नजारत प्रभारी सह सुरक्षाकर्मियों के प्रभारी मुकेश कुमार सिंह , अजय कुमार ,श्रमिक पप्पू झा श्रमिक सरदार सगुनी देवी सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे। पदभार ग्रहण के बाद अध्यक्ष ने बताया कि पटसन के अभाव में मिल 4 दिनों से बंद था। पूर्णिया से प्रसन्न की आपूर्ति होती है पूर्णिया की ओर जाने वाली सड़क पर जलजमाव हो जाने के कारण ट्रक आने में कठिनाई होती थी इसी को लेकर मटेरियल के अभाव में 4 दिन मिल बंद रहा ।सोमवार से मिल् उत्पादन सुचारू ढंग से शुरू हो जाएगी। तीन पाली में मिल पूर्व की तरह चलने की बात बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here