समस्तीपुर : वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी खेल मैदान में चल रहे राम नरेश राय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला आज पटना और दरभंगा के बीच खेला गया।पटना की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं पटना की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए रंजित यादव के द्वारा 30 बॉल पर 58 रन,मनीष यादव 17 बाल में 53 रन व रवि बनारस के द्वारा बनाए गए 13 गेंदों पर 30 रनों की बदौलत 20 में ओवर में 291 रन पर ऑल आउट हो गई।वहीं जवाब में उतरी दरभंगा की टीम ने कन्हैया के द्वारा बनाए गए 34 बॉल पर 73 रन व समीर के 11 गेंदों पर 34 रनों के बाबजूद 19.4 ओवर में 247 रनों पर ढेर हो गई।मैच में उत्कृष्ट योगदान के लिए विजेता टीम के रंजित यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इन्होंने जहां बेसकिमती 58 रन बनाए वहीं 3 विकेट भी हासिल किए।इससे पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल प्रवेज,जिला उपाध्यक्ष ललन यादव,प्रमुख राजु कुमार एवं टूर्नामेंट के संरक्षक नागमणि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया।