अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा लोजपा प्रखंड अध्यक्ष एवं मो नगर पुरब महुली पंचायत मुखिया पति सरोज यादव उर्फ स्वयंवर यादव पर बदमाशों ने अचानक हमला किया। बता दें मुखिया पति सरोज कुमार उर्फ स्वयंवर यादव अपने निवास स्थान महुली से शारदा नगर स्थित राजस्व कर्मचारी के पास जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने अपनी गाड़ी संख्या JH10 BH0130 में सवार होकर हथियार के बल से मुखिया पति को घेर कर जान से मारने की धमकी दिया। मुखिया पति ने बताया कि अपनी गाड़ी BR33AR5630 से निजी काम के लिए रोसड़ा जा रहे थे। बदमाशों ने गाड़ी से टक्कर मारा जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी क्षतिग्रस्त देखते ही मुखिया पति गाड़ी से उतरे और जानने का प्रयास किया इसी बीच बदमाशों ने चारों तरफ घेर कर जान से मारने की धमकी दिया मुखिया पति किसी प्रकार अपनी जान बचाकर रोसड़ा थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर बदमाशों पर कार्रवाई करने का मांग किया।