पटना : लेट्स इन्सपायर बिहार की टीम ने चिंतन शिविर में पटना विश्वविद्यालय अध्याय से जुड़े हर्ष राज के दुःखद निधन पर सोमवार को सभी ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की । उनकी हत्या विगत दिनों पटना लॉ कॉलेज में कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा कर दी गई थी । हर्ष सामाजिक गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहते थे तथा बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित अभियान के साथ बड़ी संख्या में युवाओं को निरंतर जोड़ रहे थे । बेगूसराय में आयोजित नमस्ते बिहार प्रथम बृहत जन संवाद में बड़ी संख्या में पटना और वैशाली से युवाओं को साथ लेकर पहुंचे थे । उनसे मिलना और अनुभूतियों को साझा करना सदैव भविष्य के प्रति आशान्वित करता था । चिंतन शिविर में टीम के सदस्यों ने कहा हर्ष स्मृतियों में सदैव बने रहेंगे।