वारिसनगर कि पुलिस ने हत्या आरोपी एवं एक वारंटी को भेजा जेल

209

समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट

समस्तीपुर (चंद्रकांता समाचार)। जिले के वारिसनगर थाना कि पुलिस ने कांड संख्या 50 / 2022 दिनांक 26 फरवरी 2022 धारा 147, 149, 341, 323, 342, 302, 379, 504, 506 भा0द0वि0 के प्रा0 अभियुक्त लक्ष्मण साह पिता झपसी साह साकिन गोही नया टोला थाना वारिसनगर जिला समस्तीपुर एवं टी आर 223 / 2022 के वारंटी रविन्द्र चौधरी पिता महेश चौधरी साकिन पुरनाही थाना वारिसनगर जिला समस्तीपुर गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने कागजी प्रक्रिया के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here