विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग के द्वारा नवादा वाहन जांच अभियान चलाया गया

540

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट,,

नवादा उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के आदेशानुसार निरीक्षक मद्य निषेध अभिषेक आनंद के नेतृत्व में नवादा जिले अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव के समीप वाहन चेकिंग के एक ट्रक की तलासी ली गई जिसमें बियर 500 ml192 पेटी bp 750 ml5 पेटी ib350 ml 155 पेटी ib 750 ml97 पेटी शराब मिला ट्रक ड्राइवर अंधेरा का फायदा उठा कर भाग गया उत्पाद एस ई शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव के समीप बाहन चेकिंग लगाया गया ट्रक ड्राइवर बाहन चेकिंग देख कर ट्रक छोर कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला जब कर की तलासी ली गई तो उसमें 495 पेटी शराब मिला ट्रक सहित शराब उत्पाद कार्यालय लाया गया उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है इस मौके पर एसआई पुष्पा कुमारी नगेंद्र कुमार शैलेश कुमार आजाद एएसआई विनोद कुमार और उत्पाद सिपाही इत्यादि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here