विभिन्न जगह पर हुई मारपीट की घटना में नौ लोग हुए जख्मी।

26

समस्तीपुर:कल्याणपुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर शनिवार की रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में 9 लोग जख्मी हो गए! परिवार के लोगों की मदद से जख्मी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया! जख्मी लोगों में घोर नगर गांव के संकेश्वर राम के पुत्र बिजन राम, मिर्जापुर गांव के शीतल साहनी के पुत्र मुकेश साहनी और रामेश्वर साहनी के पुत्र वंशराज साहनी एवं माली नगर ठहरा गांव के सत्यनारायण ठाकुर के पुत्र कैलाश ठाकुर एवं कैलाश ठाकुर के पुत्र सोनू कुमार शामिल है वही अकबरपुर गांव के उपेंद्र पासवान के पुत्री फूल कुमारी और रेखा देवी एवं पत्नी रामदुलारी देवी तथा बहादुर पासवान की पत्नी मीना देवी शामिल है! वही सभी जख्मी लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुकेश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर करने की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके ठाकुर ने दिया वहीं पुलिस ने बताया कि जख्मी लोगों के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here