समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर प्रखंड अन्तर्गत रोसड़ा-दलसिंहसराय मुख्य पथ के दाहु चौक आरडी कॉम्प्लेक्स स्थित राष्ट्रीय शिक्षा रत्न-गोल्ड मेडल से सम्मानित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल +2 में कक्षा प्री नर्सरी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों का अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 सितम्बर से शुरू होगी, जो परीक्षा 27 सितम्बर को सम्पन्न होगी। जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा दो पालियों में वहीं कक्षा नौवीं एवम दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा एक ही पाली में संचालित की जाएगी। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रबंधक सह निदेशक विजय कुमार चौधरी, उप प्राचार्य श्याम नंदन झा एवं परीक्षा नियंत्रक अमर नाथ झा ने संयुक्त रुप से दिया।