समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभूतिपुर पूरब निवासी खदीयाही ग्राम के लालो राम के पुत्र गुड्डू राम की निर्मम हत्या रविवार को जोगिया में एक गाछी में गोली मारकर कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अनुसंधान शुरू कर दिया। गुड्डू राम की बहन का कहना है, करीब 9:00 बजे सुबह में जोगिया ग्राम के अमरजीत नामक लड़का जो गुड्डू राम का दोस्त था। उसे उसके घर से बुलाकर ले गया और करीब 1 घंटे बाद उसकी हत्या की सूचना मिली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है । वहीं थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया अनुसंधान जारी है, जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा।