विभूतिपुर में मुखिया के घर लाखों की चोरी थाने में दिया आवेदन

86

समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी दक्षिण पंचायत के मुखिया भोला शंकर दास के घर में लाखों रुपए की संपत्ति को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है! मुखिया के द्वारा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने हेतु आग्रह किया है! थाने में दिए गए आवेदन में मुखिया ने कहा है कि 8 जून की रात्रि में परिवार के सभी सदस्य खाना-पीना खाकर सो गए थे इसी दौरान रात्रि करीब 2:00 बजे में आभास हुआ चोरों के द्वारा घर के पीछे से घुसकर बक्सा का ताला तोड़कर गहना जेवर और कपड़ा लता सहित अन्य सामान लूट लिया मुखिया की जब नींद खुली तो वह देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है! इसकी सूचना परिवार के सभी लोगों को दिया तथा आसपास के लोगों के सहयोग से उक्त चोर को देखने हेतु इधर-उधर गया लेकिन इसका पता नहीं चल पाया अंत में उन्होंने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है! उन्होंने दावा किया है कि घर में रखे बक्सा से सोने का झुमका चांदी का पायल 10 सेट से अधिक साड़ी कपड़ा बर्तन एवं 10000 नगद चोरी कर लिया है! थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया है कि मामले की जानकारी मिली है! जांच कर कार्रवाई की जाएगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here