समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर (चंद्रकांता न्यूज)। जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के सिरदिलपुर गांव में पेड़ से लटकी हुई एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही एक युवक अपने खेत में केला के पेड़ से केला काटने हेतु गया था, तभी अचानक आम के पेड़ से लटकी हुई एक अज्ञात महिला की शव पर उसे नजर पड़ा, फिर उसने आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों का घटनास्थल पर भीड़ जुट गया और यह घटना की जनकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई । कुछ ही समय बाद सूचना मिलने पर पटोरी थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में जुट गई है। वहीं शव को शिनाख्त करने को लेकर आसपास के पुलिस स्टेशन को सूचना दे दी गई है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का आशंका है कि इसे अन्यत्र हत्या कर शव को लटकाया गया है तो कुछ लोगों का कहना है कि आत्महत्या कर ली होगी। पेड़ से लटकी बुजुर्ग महिला का पैर जमीन में सटा हुआ था जिसको लेकर लोग हत्या कर शव लटकाने की बात बता रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा उक्त महिला का उम्र करीब 75 वर्ष अनुमान लगाया गया है। पटोरी थाना के अवर थाना अ lध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है फिलहाल शव का पहचान नहीं हो पया है, पुलिस हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है।