अमरदीप नारायण प्रसाद।
प्रखंड के धोबगामा पंचायत के शेखोपुर गांव में भाकपा-माले की दो शाखाओं का सम्मेलन कोविड गाइडलाईन का पालन करते हुए रविवार को संपन्न हुआ। इसमें शाखाओं के सचिव का चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से ग्यारह सदस्यीय एक शाखा की सचिव गीता देवी एवं नौ सदस्यीय दूसरी शाखा के सचिव लखींद्र राम चुने गए। सम्मेलन की अध्यक्षता गीता देवी व लखींद्र राम ने की। सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार उपस्थित थे। शाखा सदस्यों में मनोहरी देवी, सोनी देवी, पार्वती देवी, ममता देवी, नेवया देवी, मंजू देवी, गंगिया देवी, रीना देवी, प्रमिला देवी, अनीता देवी, शर्मिला देवी, चनरी देवी, कविता देवी, विभा कुमारी, चन्द्र देवी, शमीला देवी, अनिता देवी, संजय राम शामिल है। सम्मेलन में लेवी नवीनीकरण, संगठन का विस्तार, पार्टी पत्रिका 'लोकयुद्ध' का पंचायत में पाठकों की संख्या बढ़ाने, पार्टी सदस्यता आदि पर भी चर्चा की गई । मौके पर प्रखंड कमिटी सदस्य उषा सहनी, अमृता देवी मौजूद थीं।