संदिग्ध हालत में एक गाछी से युवक के शव को पुलिस ने किया बरामद

769


संवाददाता
समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित ईस्सार पेट्रोल पंप के समीप एक गाछी से आम के पेड़ में लटका हुआ एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है ।मृतक युवक की पहचान गोपालपुर पंचायत के वार्ड 1 निवासी पवन सहनी के 45 वर्षीय पुत्र प्रमोद साहनी के रूप में हुई है ।वहीं लोगों का बताना है कि उक्त युवक को शुक्रवार की दोपहर में गोपालपुर चौक के समीप देखा गया था। वही 2 घंटे के बाद ही उसका  शव पेट्रोल पंप के पास एक गाछी में आम के पेड़ में गमछा से लटका हुआ पाया गया ।वैसे घटना को लेकर मौके पर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी। कुछ लोगों का बताना है कि उक्त युवक की कहीं अन्य हत्या कर  साक छुपाने की नियत से यहां लाकर पेड़ से लटका दिया गया है ।वही परिजन इसे जमीनी विवाद को लेकर हत्या का कारण बता रहे हैं। वहीं घटना को सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं घटना को लेकर कल्याणपुर थाना के एसआई टुनानद  सिंह और एएसआई  परशुराम झा   मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया ।  वहीं थानाध्यक्ष ने मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं देने की बात कही है। आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here