समस्तीपुर के इनौस जिला सचिव ताजपुर निवासी आसिफ होदा एवं ताजपुर प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज समेत अन्य कार्यकर्ता पटना पुलिस लाठीचार्ज में घायल

759
  • समस्तीपुर,,
    विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा-जदयू द्वारा घोषित 19 लाख रोजगार देने की मांग पर सोमवार को विधानसभा मार्च के दौरान नीतीश सरकार की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज,वाटर कैनन, आश्रुगैस के गोले छोड़े जाने से सैकड़ो छात्र- युवा समेत विधायक अजीत कुशवाहा के साथ इनौस जिला सचिव ताजपुर निवासी आशिफ होदा, प्रखण्ड उपाध्यक्ष ताजपुर निवासी मो० एजाज आदि घायल हो गये.
    इस आशय की जानकारी प्रेस को देते हुए आइसा – इनौस जिला प्रभारी सह माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पटना में रोजगार की मांग पर आइसा- इनौस के आहुत मार्च पर नीतीश कुमार की पुलिस ने आश्रुगैस, वाटर कैनन के साथ ही भयंकर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें राज्य के अन्य क्षेत्रों के अलावे ताजपुर के आसिफ होदा, मो० एजाज सहित लगभग दर्जन भर कार्यकर्ता घायल हो गये हैं.
    माले नेता सुरेन्द्र ने उक्त लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए घटना की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों, अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी सरकार को दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार 19 लाख नौजवानों को रोजगार देने की अपनी ही घोषणा से भाग रही है. आइसा- इनौस के कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगाकर आंदोलन के माध्यम से 19 लाख रोजगार देने को सरकार को बाध्य करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here