अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर एसपी हृदयकांत ने रोसड़ा के बूढ़ी गंडक नदी के गोलाघाट छठ घाटों पर एवं यू आर कॉलेज परिसर के पोखर में हो रहे छठ घाटों का जायजा लिया । इसके अलावा जिले के अन्य छठ घाटों का भी एसपी ने जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ घाटों की ओर जाने वाले रास्तों को देखा उन्होंने कहा की छठ घाट की ओर आने वाले सभी रास्तों पर रातभर पुलिस के जवान तैनात रहेगें। साथ ही महिला पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी। एसपी ने कहा बूढी गंडक नदी किनारे बड़ी संख्या में व्रती जुटते हैं। सुरक्षा ख्याल से सभी जगहों को देखा गया। इसके अलावा विभिन्न घाटों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जा रहा है।इससे कट्रोल रूम से लोग घाटों की गतिविधि पर नजर रख सकेंगे।