अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर-जिले के पुलिस कप्तान मानवजित सिंह ढिल्लों सहित बिहार में 31 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति मिला है। वर्ष 2008 बैच के मानवजीत सिंह ढिल्लों,विवेकानंद के अलावा 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी नवीन चंद्र झा,बाबू राम,जयंतकांत,हरप्रीत कौर, मोहम्मद अब्दुल्ला और विनोद कुमार को 1 जनवरी 2022 के प्रभाव से प्रवर कोटी वेतनमान में प्रोन्नति प्रदान की गई है। हालांकि इस प्रोन्नति के फलस्वरुप वर्तमान पदस्थापना प्रभावित नहीं होगा। वहीं एडीजी एके अंबेडकर को डीजी रैंक में प्रोन्नत किया गया है। 1993 बैच के एके अंबेडकर अभी एडीजी वायरलेस के पद पर पदस्थापित हैं। वहीं वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ और प्रीता वर्मा को डीजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है,दोनों अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। कुल 31आईपीएस एडीजी,आईजी,डीआईजी और प्रवर कोटि वेतनमान में प्रोन्नति किए गए हैं।