अमरदीप नारायण प्रसाद।
समस्तीपुर के व्यवसाई अवधेश यादव की अपराधियों ने गुवाहाटी में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव निवासी व्यवसायी अवधेश यादव की गुवाहाटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसकी सूचना से गांव के लोग हतप्रभ हैं। घटना के विरोध में मंगलवार को गुवाहाटी छतरीवाड़ी के व्यवसायियों ने बाजार बंद रखा। मामले में तीन अपराधियों को गुवाहाटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना है।
बताया गया कि व्यवसायी अवधेश यादव के भाई राम प्रवेश यादव की तीन साल पूर्व बिथान में हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद परिवार के लोग गुवाहाटी छतरीबाड़ी में रहकर अपना व्यवसाय करते थे। इस बीच सोमवार की रात अपराधियों ने अवधेश यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी।
गुवाहाटी पुलिस के अनुसार, हत्या के तार व्यवसायी अवधेश यादव के पैतृक गांव बिथान से जुड़ा प्रतीत होता है। सुपारी किलर की मदद से घटना को अंजाम दिया गया होगा। गुवाहाटी पुलिस के यहा भी आने की संभावना है। वहीं परिवार के लोग और गुवाहाटी के व्यवसायियों का कहना है कि अवधेश यादव का किसी से कोई विवाद नहीं था। इस बीच हत्या की सूचना से गांव में मातम पसर गया।