समस्तीपुर जंक्शन से लोडेड पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार।

604

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर जंक्शन परिसर स्थित सकरुलेटिंग एरिया में पिस्टल के साथ राजकीय रेल पुलिस की टीम ने तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय जंक्शन पर अपराधियों पर निगरानी रखने के दौरान गश्ती के समय जीआरपी को यह सफलता मिली। राजकीय रेल थानाध्यक्ष के निर्देश पर टीम अपराधियों पर निगरानी, प्लेटफार्म चेकिंग, जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की तलाशी के लिए अभियान चला रहे थे।इसी क्रम में सूचना मिली की तीन युवक शराब के नशे में धुत्त होकर रेलवे स्टेशन के सकरुलेटिंग एरिया में हल्ला-हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही रेल पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। शंका होने पर तलाशी के क्रम में एक के पास से देसी पिस्टल बरामद की गई। इसके उपरांत सभी को पूछताछ के लिए रेल थाना लाया गया। टीम में एएसआइ जय कुमार, सिपाही अजरुन यादव, लताब हुसैन आदि शामिल रहे। रेल थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने सभी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की। साथ ही मामले की जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर श्रीराम सिंह को दिया गया।
आरोपितों के पास से बरामद हुई पिस्टल व गोली: गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हसनपुर गांव निवासी राम विनोद राय के पुत्र किशन कुमार उर्फ नवीन कुमार, नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर डेयरी गली निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र जितेंद्र उर्फ जीतु कुमार और स्टेशन रोड स्थित कबीर आश्रम निवासी राहुल यादव उर्फ चुसनी के रूप में हुई। गिरफ्तार शातिरों के पास से एक पिस्टल के अलावा पांच गोली, मोटरसाइकिल, चार मोबाइल बरामद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here