समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल में फिर जहरीली शराब पीने से एक की मौत, तीन की स्थिति नाजुक

208

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल में फिर ज़हरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। वही तीन युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उधर घटना के आक्रोश में ग्रामीणों ने अवैध शराब कारोबारी बादल के घर पर तोरफोर भी की। घटना पटोरी थाना क्षेत्र स्थित नगर परिषद वार्ड 9 मोहल्ला की है। वही आरोपी भी इस शराब को पीने से बीमार है। मृतक युवक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के ही चकसलेम गांव निवासी मोनू कुमार के रूप में की गई है। जबकि इसी गांव के बादल कुमार, नीतीश कुमार और रसलपुर के मनीष कुमार बीमार है। सभी का इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी के घर से कुछ शराब की बोतलें भी बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला प्रिया कुमारी को भी हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रिया के घर पर बीती रात पार्टी हुई थी और यही पर इनलोगो ने शराब पी थी। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बता दे कि बीते दिनों मोहद्दीननगर थाना क्षेत्र में भी ज़हरीली शराब से तीन लोगों की मौत हुई लेकिन उस मामले में भी पुलिस अब तक कोई ठोस कारवाई नही की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here