समस्तीपुर। वारिसनगर विधानसभा के युवा समाजसेवी जमशेद आदिल सोनू करीम ने जिला में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे महाजंगल राज की संज्ञा दी है। उन्होंने पत्रकारो से बात चीत करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला समेत पूरे बिहार में आपराधियों का साम्राज्य कायम हो गया है। राज्य में अपराधी इतना बेलगाम हो गए हैं कि लोग खुद को असुरक्षित महसुस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वारिसनगर में अपराधियों ने सी. एस.पी लुटने के दौरान एक पूर्व मुखिया को गोली मार दी है। समस्तीपुर जिला के लोग सड़क हो या घर कहीं भी सुरक्षित नहीं है। युवा समाजसेवी जमशेद आदिल ने वारिसनगर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता जनार्दन की आग्रह पर उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लोगों ने हमेशा समाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और मैं भी इसी राह पर चलते हुए समाजिक कार्य में हिस्सा ले रहा हूँ। उन्होंने वारिसनगर से हैट्रिक लगाने वाले स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पंद्रह सालो में वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में काई विकास कार्य नही हुआ। यहाँ के किसान बदहाल हैं। पी एच सी में एक भी डाक्टर नियमित नहीं रहते हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए समस्तीपुर का रूख करना पड़ता है।