.अमरदीप नारायण प्रसाद ,,,,,,.समस्तीपुर जिले में जब से नए एसपी विनय तिवारी आए है तब से जिले में अपराध और हत्या लुट में काफी कमी आई है साथ ही कांडों का बहुत तेजी के साथ सफल उद्भेदन जिला पुलिस एसपी के नेत्रुत्व मे कर रही है ! इसी कड़ी में शनिवार को जिला पुलिस के ने लूट कांडों में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, पांच किलो गांजा, एक बाइक, लूट कांड में प्रयुक्त मोबाइल एवं 20 हजार रुपए नगद बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के गुनाईवसही निवासी निशांत कुमारी सहनी उर्फ गुड्डू सहनी, चकसिकन्दर निवासी मोहन मिस्त्री, पटोरी थाना क्षेत्र के अरैया निवासी वीरचंद्र कुमार, मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मदुदाबाद निवासी मो० तैयब एवं पटोरी थाना क्षेत्र के रूपौली निवासी सुरज कुमार दास के रूप में हुई है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने इस वर्ष 10 जनवरी को मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए सीएसपी लूट कांड, चार अप्रैल को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए फाइनेंस कर्मी लूट कांड, 25 अप्रैल को दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए माइक्रो फाइनेंस कर्मी के साथ लूट और मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एमआर के साथ हुए लूट, 25 मई को दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत माइक्रो फाइनेंस कर्मी के साथ हुए लूट, 26 मई को सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए ग्रामीण बैंक और पेट्रोल पंप लूट कांड एवं मोहिउद्दीननगर बाइक लूट तथा पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए पेट्रोल पंप लूट मामले का खुलासा कर दिया। शनिवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित हुए लूट मामलों के उद्भेदन व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के गठित एसआईटी ने गुप्त सूचना के आधार पर मुसरीघरारी-समस्तीपुर मार्ग पर अवस्थित मोहनपुर पुल पर घेराबंदी कर पांच अपराधियों किया। वहीं, इस दौरान अपाचे बाइक चालक एक अपराधी भागने में कामयाब रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने उपरोक्त कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस छापेमारी टीम में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे, पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, पटोरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, डीआईयू शाखा से एसआई मुकेश कुमार, एसआई अनिल कुमार, राहुल कुमार, एसआई शनि कुमार मौसम, एसआई राजन कुमार, मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, सरायरंजन थानाध्यक्ष रविकांत कुमार एवं डीआईयू शाखा से सिपाही अखिलेश कुमार और अरविंद कुमार शामिल थे।