अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर में अब होगा डायबिटीज का संपूर्ण इलाज
एस. आर. एस.,डायबिटीज
स्पेशलिटी केयर अब तक बीस हजार सें ज्यादा लोगो को मिल चूका है। डायबिटीज सें राहता।
बिहार ही नहीं पुरे देश में आज लगभग 60% लोग डरबिटीज के शिकार है और डायबिटीज का अगर अच्छे सें ईलाज नहीं किया गया या कण्ट्रोल नहीं किया गया तो आने वाले समय में देश की 80% आबादी डायबिटीज का शिकार हो जायेगा। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें अगर ध्यान न दिया जाये तो वो जान लेवा भी हो सकता है। डायबिटीज को लोग एक छोटी बीमारी समझ कर नजर अंदाज भी कर देते हैं। पर इसका काम्या जाए कभी-कभी भुगतना भी पड़ जाता है।
डायबिटीज के मरीज को सर्दियों में ज्यादातर ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और कभी-कभी तो इतना हो जाता है कि ब्रेन हेमरेज तक की नौबत आ जाती है अगर सही समय पर उपचार न मिले तो और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है इसलिए अच्छे ढंग से और अच्छे डॉक्टर से करवाये।
तो आज डायबिटीज स्पेशलीट डॉ० आर. के. सिंह (MD,DNB Medicine CCMRD, Thyroid Specialist) CDMC( Diabetes And CVD) FCC- CLI Cardiology)
ने मिडिया सें बात करते हुए बताया की डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिस में अगर अच्छे सें ईलाज न किया जाये तो शरीर के किसी भी भाग को प्रभावित कर सकता है।
जैसे, हार्ट प्रॉब्लम, किडनी फेलियर, फुट प्रॉब्लम, आंय प्रोबलम,
बिहार में पहली बार डायबिटीज और डायबिटीज सें संबंधित सारे रोगों का उपचार एवं सलाह एक छत के नीचे दिया जाता है।
एस. आर. एस.,डायबिटीज
स्पेशलिटी केयर दी जाने वाली सुविधाएं।
1) डाइटीसियन एवं डाईबेटीज एजूकेटर
2) डायबिटीज आई केयर
3) डायबिटीज हार्ट केयर
4) डायबिटीज न्यूरो एवं फूट केयर
5)डायबिटीज किडनी केयर
इस सारी सुविधाएं दी जाती है।
डायबिटीज के अच्छे इलाज के लिए संपर्क करे।
एस. आर. एस., डायबिटीज
स्पेशलिटी केयर