समस्तीपुर: कृषि कार्यालय बाजार समिति प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यंत्र मेला का आयोजन किया गया, जिस मेले जानकारी किसानों को नहीं दी गई जिससे किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम के किसान सह जदयू नेता रामदेव महतो, भागीरथपुर के पेक्स अध्यक्ष सह कम्युनिस्ट नेता भोला राय, वारिसनगर प्रखंड के माले नेता जीवछ पासवान इन लोगों ने बताया कि केवल खानापुरी के लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र मेला लगाया गया जिसका जानकारी किसानों को नहीं दी गई, हा कुछ ऐसे किसानों को जानकारी दी गई जिससे विभाग का तालमेल था। गौरतलब है कि कार्यालय से सटे गांव मथुरापुर, सारी ,बेगमपुर, मुक्तापुर ,मूसेपुर कोलवारा, बासुदेवपुर, गोविंदपुर, अकबरपुर, इत्यादि गांवों के किसानों को मेला की जानकारी नहीं थी, इन गांवों के किसानों ने बताया कि हम लोगों को किसी प्रकार का कृषि यंत्र अनुदान पर नहीं मिल पाता है जानकारी के अभाव में । इधर जदयू नेता रामदेव महतो ने बिहार सरकार से मांग किया है कि इसका उच्च स्तरीय जांच कराया जाए क्योंकि बिना प्रचार प्रसार के किसानों को बिना जानकारी दिए किसान मेला का आयोजन किया जाता है, इन्होंने आगे बताया कि केवल अखबार में विज्ञापन देने से किसानों को जानकारी नहीं मिल पाती है क्योंकि सभी किसान अखबार नहीं पढ़ पाते, किसान गांव में बसते हैं और गांव में प्रचार प्रसार होनी चाहिए, जब विभाग द्वारा नहीं की जाती है।