अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर जिले में वतन विकाश फाउंडेशन के द्वारा टेक्निकल कालेज खोला गया है इस कॉलेज का उद्देश्य बिहार के उन सभी छात्रों को तकनीकी ज्ञान एवं प्रशिक्षण देना है जिससे वह अपने जिले एवं राज्य में रहकर ही रोजगार के नए आयाम निकाल सकते हैं।वतन विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं पटना हाई कोर्ट के वकील अंजारुल हक सहारा का कहना है कि दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद बिहार के ज्यादातर छात्र रोजगार के अवसर ढूंढने दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहर चले जाते हैं। जहां पिछले 2 सालों से बढ़ते कोरोना वायरस के कारण लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। बार-बार लग रहे लॉकडाउन के कारण उन्हें अपने घर वापस लौटना पड़ता है जिसके कारण उनका रोजगार खत्म होने के साथ ही उनके रोजमर्रा की चीजों की संकट शुरू हो जाती है।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरे बिहार में तकनीकी कॉलेज खोलने का है क्योंकि बिहार सरकार द्वारा कौशल विकास योजना पर कम ध्यान दिया जा रहा है और ना ही छात्रों की नजर में उसकी कोई खास अहमियत बची है।उन्होंने कहा कि इस संबंध में कॉलेज के द्वारा एक वीडियो सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार के सभी जिले सहित देश के अन्य राज्य के लोग एवं विदेशों के भी कई लोग शामिल हुए थे।उन सभी का कहना है कि बिहार में ज्ञान एवं कुशलता की कमी नहीं है कमी है तो एक बेहतर प्रशिक्षण एवं मार्ग दिखाने वाले की।