अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर में एक बार फिर निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है जहां सरायरंजन थाना में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी को निगरानी की टीम ने 30 हज़ार रूपये घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग की टीम ने सरायरंजन थाना में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी को 30 हज़ार रूपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसकर्मी की पहचान सरायरंजन थाना में पदस्थापित जमादार उमेश सिंह के रूप में की गई है।
बताया गया है कि किसी मामले को लेकर पकड़े गए स्कॉर्पियो को छोड़ने के लिए जमादार ने 30 हज़ार रूपये की मांग की थी। जिसके बाद सोमवार की अहले सुबह निगरानी विभाग की विशेष टीम ने जमादार को पैसे लेते फिल्मी स्टाइल में रंगे हाथों दबोच लिया।
निगरानी की टीम ने सुबह-सुबह गाड़ियों को बारात पर ले जाने का स्टीकर चिपकाकर पहुंची थी। जिससे किसी को शक हुई हो ना सका की यह निगरानी विभाग की टीम है एवं निगरानी विभाग की टीम की कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।