समस्तीपुर में 13 साल की बच्ची को लगी गोली: नानी को बचाने में मासूम जख्मी; जमीनी विवाद में फायरिंग

214

समस्तीपुर के मथुरापुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में फायरिंग हुई है। शुक्रवार की दोपहर को नमाज के बाद गोलीबारी हुई। कटिहार के सर्किल इंस्पेक्टर इकबाल खान की 14 वर्षीय बेटी इनायत खातून को लगी गोली और वो घायल हो गई। घटना नागर बस्ती में हुई है, जहां इनायत अपनी नानी के साथ थी। मस्जिद से लौटते समय पड़ोसी और कुछ बदमाशों ने परिवार को रोक लिया। बदमाशों ने लाइसेंसी बंदूक छीनकर फायरिंग कर दी। इनायत ने अपनी नानी को बचाने का प्रयास किया, जिस दौरान उसके पैर में गोली लगी है। घटना के समय जख्मी स्टूडेंट अपनी नानी के साथ घर पर थी। विवाद होने के बाद वो बाहर निकली थी। उसी दौरान फायरिंग हुई मस्जिद के पास बदमाशों ने रोका था घायल इनायत के मामा हामिद खान ने बताया कि हम लोग नमाज पढ़ने के लिए गए थे, वहां से निकले तो पड़ोसी और गांव के ही कुछ बदमाशों ने मस्जिद के पास रोक लिया, जब हम लोग गए तो वहां सभी चार बदमाश कमर में बंदूक रखे हुए थे। बदमाशों के पास कमर में बंदूकें थीं। घटना के पीछे लंबे समय से चल रहा जमीन विवाद है। परिजनों ने तुरंत इनायत को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डीएसपी विजय महतो ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि नागर बस्ती में गोली चली है। पुलिस टीम को तत्काल भेजा गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here